Daily current affair history facts 19 मार्च 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

Daily current affair history facts
19 मार्च 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

हाल ही में संपन्न हुई स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2019 में भारत के कौन से खिलाड़ी उपविजेता रहे हैं
साई प्रणीत 
वह चीन के सी यूकी से हार गए और 
महिला एकल में विजेता रही चीन की सी युफे
Swiss open badminton tournament की शुरुआत वर्ष 1955 में हुई थी और यह प्रत्येक वर्ष स्वीडन में आयोजित की जाती है बैडमिंटन प्रतियोगिता का वार्षिक Event है

 SCO संयुक्त अभ्यास का आयोजन कहां किया जाएगा 
कजाकिस्तान के सारी अर्का में


हाल ही में विश्व पुनर्चक्रण दिवस कब मनाया गया
18 मार्च को 

 हाल ही में किस बैंक ने योनो एप्प के साथ बिना कार्य के यानी कार्डलेस निकासी लॉन्च की है 
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 
अब बिना किसी डेबिट कार्ड के भी एटीएम से पैसे निकलवाए जा सकते हैं इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों को अपने फोन में योनो एप्प डाउनलोड करना पड़ेगा

Business Line changemaker award of the year 2019
Changemaker of the Year - धारा 377 के विरुद्ध याचिकाकर्ता एवं जीएसटी परिषद को यह अवार्ड दिया गया है 
सामाजिक परिवर्तन के लिए यह अवॉर्ड कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज को दिया गया है
Digital change - ENaam इलेक्ट्रॉनिक राष्ट्रीय कृषि बाजार


हाल ही में हांगकांग में आयोजित एशियन यूथ चैंपियनशिप में कौन सा देश सबसे अधिक मेडल जीतकर शीर्ष पर रहा
 चीन 
चीन ने कुल 31 पदक जीते हैं
भारत में कुल 26 पदक जीतकर दूसरा स्थान प्राप्त किया

No comments:

Post a Comment