Daily current affair history facts 23 मार्च 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

Daily current affair history facts
23 मार्च 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी


विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है 
22 मार्च को
 विश्व जल को मनाने की शुरुआत वर्ष 1993 से की गई थी और इसका उद्देश्य पूरे विश्व में लोगों को साफ एवं स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था के लिए प्रेरित करना है 
पूरे विश्व के जमीनी पानी का लगभग 24% प्रयोग अकेले भारत के लोग करते हैं और भारत में 1170 मिलीमीटर वर्षा होती है जिसका हम सिर्फ 6 फ़ीसदी पानी सुरक्षित रख पाते हैं

विश्व क्षय रोग दिवस विश्व टीवी दिवस कब मनाया जाता है 24 मार्च को

LIMA 2019 का आयोजन कहां पर किया जा रहा है 
लांग कोवा मलेशिया में 
इसका आयोजन 26 मार्च 2019 से 30 मार्च 2019 तक किया जाएगा और भारतीय वायुसेना सीमेंट में पहली बार हिस्सा ले रहे हैं
LIMA Langkawi International Merytime Aero Expo


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किस क्षेत्र को इजराइली क्षेत्र के रूप में मान्यता प्रदान की है
 गोलन पहाड़ियों को

हाल ही में केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर के किस संगठन पर प्रतिबंध लगाया है
 जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट 
 यह संगठन जम्मू कश्मीर के अलगाववादी गतिविधियों में शामिल आ रहा है और घाटी में पंडितों की हत्याओं में भी इसका हाथ रहा है इसलिए सरकार ने अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया




No comments:

Post a Comment