Daily current affair history facts 07 April 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

Daily current affair history facts
07 April 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

किस देश द्वारा दुनिया का पहला वायरलैस इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया गया है
नार्वे द्वारा

 हाल ही में किसे CII का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
 विक्रम किर्लोस्कर
CII  के अध्यक्ष के रूप में राकेश भारती मित्तल के स्थान पर विक्रम किर्लोस्कर को नियुक्त किया गया है
CII full form confederation of Indian industry भारतीय उद्योग महासंघ के बारे में
CII की स्थापना 1895 में की गई थी इसके लगभग 9000 सदस्य हैं जिसमें सूक्ष्म तथा लघु उद्योगों से लेकर बहुराष्ट्रीय कंपनियों के सदस्य शामिल है यह एक गैर सरकारी और गैर लाभकारी संगठन है जिसके कुल 65 कार्यालय और 9 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस है इसके 11 कार्यालय विदेशों में भी स्थित है जिनमें ईरान, सिंगापुर, साउथ अफ्रीका, चीन, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, मिस्र, फ्रांस, जर्मनी,  अमेरिका शामिल है

जर्मनी में आयोजित एक सम्मेलन में किस भारतीय कंपनी को ग्लोबल स्लैग अवार्ड से सम्मानित किया गया है
 टाटा स्टील

 हाल ही में विश्व बैंक के नए अध्यक्ष के रूप में किसे मनोनीत किया गया है 
डेविड मल्पस
वह 9 अप्रैल 2019 से कार्यभार संभालेंगे विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी इसलिए नए अध्यक्ष डेविड मल्पस को मनोनीत कर दिया गया और जिम योंग किम ने अपने पद पर 6 वर्ष तक कार्य किया और उनके कार्यकाल में अभी 3 वर्ष और बाकी थे
World Bank विश्व बैंक की स्थापना 1944-1945 में की गई थी और इसका मुख्यालय वाशिंगटन डीसी में है इसके कुल 189 देश सदस्य हैं और इस का आदर्श वाक्य है
"निर्धनता मुक्त विश्व के लिए कार्य करना"
यह मुख्यतः विकासशील व गरीब देशों को ऋण देकर उनके जीवन स्तर को उठाकर निर्धनता दूर करने में मदद करता है

किस कंपनी ने हाल ही में दक्षिण कोरिया में विश्व का सबसे पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है
 सैमसंग ने
 Samsung Electronics ने Galaxy S10 5G smartphone launch किया है जिसकी कीमत $12000 यानी ₹83000 है
5 G wireless communication technology 3rd Generation partnership project (3GPP) पर आधारित है यह 4G LTE टेक्नोलॉजी के बाद मोबाइल नेटवर्क का अगला चरण है
5G की स्पीड 4G से 20 गुना अधिक होगी और इसकी डाउनलोड और अपलोडिंग की स्पीड मौजूदा नेटवर्क से 100 गुना अधिक होगी 5G स्पीड से न केवल smart phone की Internet speed मैं वृद्धि होगी बल्कि क्लाउड कंप्यूटिंग; आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस; रोबोटिक्स और ऑटोमेटिक व्हीकल्स के कार्यों में भी तेजी आएगी.

आईपीएल 2019 में IPL की कौन सी टीम सबसे पहले 100 मैच जीतने वाली टीम बनी है 
मुंबई इंडियंस


No comments:

Post a Comment