Daily current affair history facts 10 April 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

Daily current affair history facts
10 April 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

 हाल ही में भारत का कौन सा रेलवे स्टेशन ISO प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाला देश का पहला रेलवे स्टेशन बन गया है
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन
सौर ऊर्जा द्वारा बिजली उत्पादन तथा स्वच्छ और हरित वातावरण के कारण एनजीटी ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन को बेस्ट रेलवे स्टेशन घोषित किया था और अभी आईएसओ द्वारा इसे ISO 14001 Certificate प्रदान किया गया है
ISO full form International Organisation of standardization

World homiopathy day विश्व होम्योपैथी दिवस कब मनाया जाता है
 10 अप्रैल को

हाल ही में सीआरपीएफ द्वारा शौर्य दिवस कब मनाया गया है
9 अप्रैल को
9 अप्रैल 1965 को सीआरपीएफ के एक दल ने पाकिस्तानी सेना को कच्छ के रण क्षेत्र में हराया था और उसी के उपलक्ष में हाल ही में 54 वां शौर्य दिवस सीआरपीएफ द्वारा मनाया गया है
सीआरपीएफ की स्थापना 1939 में हुई थी और 246 बटालियनों के साथ सीआरपीएफ भारत का सबसे बड़ा अर्ध सैनिक बल है
CRPF full form Central Reserve Police Force

हाल ही में किसने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सबसे पहले मतदान कर दिया है
ITBP आईटीबीपी ने
 भारत के अर्ध सैनिक बल आइटीबीपी ने सबसे पहले लोहितपुर से पोस्ट बैलेट द्वारा लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान कर दिया है
भारत में कार्यरत अर्ध सैनिक बलों तथा विदेशों में कार्य कर रहे भारत के कर्मचारियों द्वारा सर्विस वोटर सुविधा के माध्यम से पोस्ट बैलेट से मतदान किया

हाल ही में "बोल्ट कुरुक्षेत्र 2019" युद्ध अभ्यास भारत और किस देश के बीच शुरू हुआ है 
सिंगापुर 
यह झांसी के बबीना कैंटोनमेंट में तीन दिवसीय युद्धाभ्यास है जो दोनों देशों के आर्मी एवं नौसेना सैनिकों द्वारा आंतकवाद समुद्री सुरक्षा पर युद्ध अभ्यास होगा


हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी शैक्षणिक संस्थानों की रैंकिंग में कौन सा संस्थान शीर्ष पर रहा 
आईआईटी मद्रास

AIMA द्वारा lifetime contribution award 2019 किसे प्रदान किया गया है
विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी को
AIMA full form All India Management Association 
ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा इन पुरस्कारों को लेने की शुरुआत वर्ष 2010 में की गई थी


हाल ही में वर्ल्ड बैंक द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार प्रवासियों द्वारा विदेशों से अपने देश में पैसा भेजने के मामले में कौन सा देश शीर्ष पर 
 भारत
दूसरे नं पर चीन और तीसरे पर मैक्सिको है
हाल ही में विश्व बैंक के नए अध्यक्ष के रूप में डेविड मल्पस को मनोनीत किया गया है
World Bank विश्व बैंक की स्थापना 1944-1945 में की गई थी और इसका मुख्यालय वाशिंगटन डीसी में है इसके कुल 189 देश सदस्य हैं और इस का आदर्श वाक्य है
"निर्धनता मुक्त विश्व के लिए कार्य करना"
यह मुख्यतः विकासशील व गरीब देशों को ऋण देकर उनके जीवन स्तर को उठाकर निर्धनता दूर करने में मदद करता है


हाल ही में किस देश की सेना को अमेरिका ने विदेशी आंतकवादी संगठन घोषित कर दिया है
 ईरान


No comments:

Post a Comment