20 July 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily Current Affairs History
हाल ही में IAAF ने वेटरन पिन के लिए किस भारतीय पूर्व एथलीट को चुना है?
पी टी उषा
IAAF full form International Association of athletics Federation स्थापना 1912 में, मुख्यालय मोनाको में, अध्यक्ष सेबेस्टियन को और इसके कुल 215 देश सदस्य हैं।
IAAF का नाम बदलकर वर्ल्ड एथलेटिक्स करने की प्रक्रिया चल रही है।
TRAI के अनुसार भारत की कौन सी कंपनी दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी बनी है
रिलायंस जिओ
वोडाफोन आयडिया ग्राहकों के मामले में पहले स्थान पर है रिलायंस जिओ दूसरे और एयरटेल भारती अब तीसरे स्थान पर चले गई है
TRAI full formTelecom regulatory Authority of India जिसकी स्थापना वर्ष 1997 में की गई थी, मुख्यालय नई दिल्ली में है, चेयरमैन रामसेवक शर्मा और सचिव सुनील कुमार गुप्ता है।
Reliance Jio स्थापना 2007 में, मुख्यालय नई दिल्ली में और चेयरमैन मुकेश अंबानी, एमडी संजय मशरूवाला, सीएफओ रजनीश जैन, सचिव ज्योति जैन, डायरेक्टर आकाश तथा इशा अंबानी हैं ।
हाल ही में बेस्ट इन्नोवेटिव ब्रांड के रूप में एसोचैम एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2019 किस संस्थान को प्रदान किया गया है?
NIIT
NIIT full form National Institute of Information Technology
established 1981, chairman Rajendra Singh Pawar, VC MD Vijayakumar Thadani, CEO sapnesh Lalla
Assocham full form associated Chambers of Commerce and industry of India
स्थापना 1921 में, मुख्यालय नई दिल्ली और अध्यक्ष बालकृष्ण गोयंका
ICC ने हाल ही में किस पूर्व भारतीय बल्लेबाज को क्रिकेट के हाल ऑफ फेम में शामिल किया है
सचिन तेंदुलकर को
Hall of Fame मैं शामिल होने वाले सचिन तेंदुलकर छठे भारतीय हैं इससे पहले बिशन सिंह बेदी 2009 में, सुनील गावस्कर 2009 में, कपिल देव 2009 में, अनिल कुंबले 2015 में, राहुल द्रविड़ 2018 में हाल ऑफ फेम में शामिल किए जा चुके हैं
हाल ही में आईसीसी ने किस देश की क्रिकेट टीम में राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण उसकी सदस्यता को प्रतिबंधित कर दिया है
जिंबाब्वे
ICC full form International Cricket Council अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद
स्थापना 1909 में, मुख्यालय दुबई में, चेयरमैन शशांक मनोहर और सीईओ मनु साहनी
हाल ही में खगोलविदों द्वारा किस नए आकाशीय पिंड उपग्रह की खोज की गई है
प्लूनेटस
हाल ही में लांच की गई "कारगिल : अनटोल्ड स्टोरी फ्रॉम दी इज फ्रॉम द वॉर" पुस्तक के लेखक कौन हैं
रचना बिष्ट रावत
इसमें कारगिल के युद्ध में हुए कुछ अनकही कहानियों को शामिल किया गया है
No comments:
Post a Comment