GK in Hindi Questions Answers, General Knowledge Question Answer

1 चेतावनी री चुंगठिया के रचियता कौन थे ? केसरी सिंह बारहट

2 नैनसी री ख्यात रो लेखक कौन है ? : मुणोत नैनसी

3 राजस्थान केसरी किसके द्वारा प्रकाशित समाचार पत्र था ? : विजयसिंह पथिक

4 थार का कल्पवृक्ष : खेजड़ी

5 कायलाना बांध किस जिले में स्थित है : जोधपुर

6 ढोला मारू के रचयिता : कुशललाभ

7 जोधपुर के संस्थापक कौन थे : राव जोधा

8 सर्वाधिक वन क्षेत्र का इलाका : उदयपुर

9 अलवर व भरतपुर क्षेत्र को क्या कहते है : मेवात

10 चुलिया जल प्रपात किस नदी पर बना है : चम्बल

11 राजस्थान में कुल संभाग : 7

12 राजस्थान में कुल जिले : 33

13 राजस्थान विधानसभा में कुल सदस्य : 200

14 राजस्थान से लोक सभा सदस्य : 25

15 राजस्थान से राज्यसभा सदस्य : 10

16 राजस्थान में कुल जिला प्रमुख : 33

17 राजस्थान में जिला परिषद : 33

18 राजस्थान में 3 रा टाइगर रिज़र्व : मुकुंदरा हिल

19 भारत में क्षेत्रफल के हिसाब से राजस्थान का स्थान : पहला

20 राजस्थान अनुसूचित जाती आयोग के अध्यक्ष : गोपाराम मेघवाल

1. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे ? मदनमोहन मालवीय
2. अर्थशास्त्र के लेखक कौन थे ? चाणक्य ( कौटिल्य )
3. विवेकानंद स्मारक कहाँ स्थित है ? कन्याकुमारी
4. दक्षेस का मुख्यालय कहाँ स्थित है ? काठमांडू (नेपाल)
5. दक्षेस के कितने देश सदस्य हैं ? 8 ( भारत, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान)
6. भारत की तट रेखा की लम्बाई कितनी है ? 7516
7. विश्व में अभ्रक (Mica) का सर्वाधिक उत्पादन किस देश में होता है ? भारत
8. ग्रांट-ट्रंक रोड किसने बनवाया ? शेरशाह सूरी
9. विटामिन ‘B’ की कमी से कौनसा रोग होता है ? बेरी-बेरी
10. विटामिन ‘C’ की कमी से कौनसी बीमारी होती है ? स्कर्वी
11. दूध में कौनसा विटामिन नहीं होता है ? विटामिन ‘C’
12. विटामिन ‘D’ की कमी से कौनसा रोग होता है ? रिकेट्स
13. किस विटामिन की कमी से खून का थक्का नहीं जमता ? विटामिन ‘K’
14. विटामिन ‘E’ की कमी से कौनसा रोग होता है ? बांझपन
15. विटामिन ‘C’ का रासायनिक नाम क्या है ? एस्कोर्बिक अम्ल

16. वसा में घुलनशील विटामिन कौनसे हैं ? ‘A’ और ‘E’
17. साधारण नमक का रासायनिक नाम क्या है ? NaCl
18. हँसाने वाली गैस का रासायनिक नाम क्या है ? नाइट्रस ऑक्साइड (N2O)
19. धावन सोड़ा का रासायनिक नाम क्या है ? सोड़ियम कार्बोनेट
20. पीतल किन दो धातुओं का मिश्रण है ? तांबा और जस्ता
21. कैल्सीफेराँल किस विटामिन का रासायनिक नाम है ? विटामिन ‘D’
22. नेत्रदान में नेत्र के किस भाग का दान किया जाता है ? कोर्निया
23. किस विटामिन में कोबाल्ट होता है ? विटामिन बी-12
24. कोशिका का पावरहाउस किसे कहा जाता है ? माइटोकोंड्रिया
25. लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण हमारे शरीर के किस भाग में होता है ? अस्थि मज्जा (Bone Marrow)
26. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है ? 28 फरवरी
27. ब्लडप्रेशर मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ? स्फिग्मोमैनोमीटर
28. कंप्यूटर की परमानेंट मैमोरी क्या कहलाती है ? ROM-Read Only Memory
29. किस अधिवेशन में कांग्रेस उदारवादी और उग्रवादी नामक दो दलों में विभाजित हो गयी थी ? 1907 के सूरत अधिवेशन में
30. तंजौर का वृहदेश्वर मंदिर किसने बनवाया था ? राजराजा प्रथम चोल ने
31. किसके जन्म दिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है ? मेजर ध्यानचंद
32. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ? 5 जून
33. “करो या मरो” का नारा किसने दिया ? महात्मा गाँधी
34. “जय हिन्द” का नारा किसने दिया ? नेताजी सुभाषचंद्र बोस
35. “दिल्ली चलो” का नारा किसने दिया ? नेताजी सुभाषचंद्र बोस
36. “वेदों की ओर लौटो” का नारा किसने दिया ? दयानंद सरस्वती
37. “इंकलाब ज़िन्दाबाद” का नारा किसने दिया ? भगतसिंह
38. “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा” का नारा किसने दिया ? नेताजी सुभाषचंद्र बोस
39. “आराम हराम है” का नारा किसने दिया ? जवाहरलाल नेहरु
40. “जय जवान जय किसान” का नारा किसने दिया ? लालबहादुर शास्त्री
41. “मारो फ़िरंगी को” का नारा किसने दिया ? मंगल पांडे
42. “सरफ़रोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है,
देखना है ज़ोर कितना बाजु-ए-कातिल में है” का नारा किसने दिया ? रामप्रसाद बिस्मिल
43. भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता है ? समुद्रगुप्त
44. सती प्रथा के अंत में सबसे अधिक प्रयास किस समाज सुधारक का रहा ? राजा राममोहन राय
45. ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने की— स्वामी विवेकानंद
46. महात्मा गांधी का जन्म दिवस किस तिथि को मनाया जाता है? 2 अक्टूबर
47. महात्मा गांधी का पूरा नाम क्या है? मोहन दास करमचंद गांधी
48. गांधी जी को महात्मा की उपाधि किसने दी थी? रवीद्रनाथ टैगोर
49. ‘माई एक्सपेरीमेन्टस विद ट्रुथ’ पुस्तक के लेखक कौन थे? महात्मा गांधी
50. भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान कौनसा है ? भारत रत्न

51. फिल्म के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च भारतीय पुरस्कार कौन-सा है? दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
52. भारत का सर्वोच्च वीरता पदक का नाम बताएं। परमवीर चक्र
53. भारत का शेक्सपीयर किसे कहा जाता है? कालिदास को
54. कम्प्यूटर का पिता किसे कहा जाता है? चार्ल्स बेबेज
55. अन्तरिक्ष में जाने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे? यूरी गगारिन ( रूस )
56. चन्द्रमा पर कदम रखने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं? नील आर्मस्ट्रांग
57. अन्तरिक्ष में जाने वाले प्रथम भारतीय कौन हैं? राकेश शर्मा
58. प्रथम भारतीय उपग्रह का नाम क्या हैं और इसे कब छोड़ा गया ? आर्यभटट सन, 1975 में
59. संयुक्त राष्ट्र संघ के वर्तमान महासचिव कौन हैं? बान की मून
60. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है? 8 मार्च
61. घेंघा रोग किसकी कमी से होता है ? आयोडीन
62. कौनसी ग्रंथि इन्सुलिन स्रावित करती है ? अग्नाशय
63. डूरंड कप का सम्बन्ध किस खेल से है ? फुटबॉल
64. भारत का सबसे बड़ा बांध कौनसा है ? हीराकुंड बांध
65. संविधान की 8वीं अनुसूची में कितनी भारतीय भाषाओँ को मान्यता दी गयी है ? 22
66. चीन की मुद्रा कौनसी है ? युआन
67. रेडक्रॉस के संस्थापक कौन हैं ? हेनरी डूनांट
68. हीमोग्लोबिन की कमी से होने वाला रोग कौनसा है ? एनीमिया
69. भारत कोकिला कौन कहलाती है ? सरोजिनी नायडू
70. दिल्ली में कुतुबमीनार किसने बनवानी शुरु की थी ? क़ुतुबुद्दीन ऐबक

1. भारत में कैग की नियुक्ति कौन करता है ?Ans.राष्ट्रपति 
2. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) को उसके पद से हटाने की प्रक्रिया क्या है ?Ans.संसद के दोनों सदनों की सहमति पर । 
3. किस उम्र में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक सेवानिवृत्त हो जाता है ?Ans.65 वर्ष 

4. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यकाल कितने समय का होता है ?Ans.6 साल 
5. अगर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक अपने 6 साल के कार्यकाल से पहले ही 65 वर्ष का हो गया तो क्या वो सेवानिवृत्त हो जाएगा ?Ans.हां 
6. क्या सेवानिवृत्त होने के बाद नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक भारत सरकार के अधीन कोई पद धारण कर सकता है ?
Ans.नहीं
7. भारत सरकार का विधि अधिकारी कौन होता है ?
Ans.महान्यायवादी

8. क्या भारत का महान्यायवादी संसद के किसी सदन का सदस्य होता है ?
Ans.नहींQ.3. संसद सदस्य नहीं होते हुए भी, क्या भारत का महान्यायवादी सदन में या उनकी समितियों में बोल सकता है ?Ans.हां 

9. महान्यायवादी की नियुक्ति कौन करता है ?Ans.राष्ट्रपति 
10. किसे भारत के राज्य क्षेत्र के सभी न्यायालयों में सुनवाई का अधिकार है ?Ans.महान्यायवादी 
11. भारत में महान्यायवादी की व्यवस्था का जिक्र संविधान के किस अनुच्छेद में मिलती है ?Ans.अनुच्छेद 76नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग)
12. संविधान के किस अनुच्छेद में भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) का उल्लेख है ?Ans.अनुच्छेद 148 से 151 
1. वर्तमान में भारत में कितने उच्च न्यायालय (हाईकोर्ट) हैं ?
Ans-24 ( जो सभी राज्यों और केंद्र शासित राज्यों तक विस्तृत है )
2. ‘भारत के प्रत्येक राज्य के लिए एक उच्च न्यायालय होगा, लेकिन संसद विधि द्वारा दो या दो से अधिक राज्यों और किसी केंद्र शासित राज्य के लिए एक ही उच्च न्यायालय रख सकता है’- ये व्यवस्था संविधान के किस अनुच्छेद में दी गई है ?
Ans-अनुच्छेद 214
3. क्या उच्च न्यायालय भी अभिलेख न्यायालय है, जिसकी अवमानना पर किसी को दंडित किया जा सकता है ?
Ans-हां
4. राज्य न्यायपालिका का शीर्ष कौन होता है ?
Ans-उच्च न्यायालय
5. संविधान का अनुच्छेद 216, उच्च न्यायालय के बारे में क्या कहता है ?
Ans-इसका गठन एक मुख्य न्यायधीश तथा ऐसे अन्य न्यायाधीशों से मिलकर होगा जो समय-समय पर राष्ट्रपति द्वारा निर्धारित किए जाएं ।
6. उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों को किसके समक्ष शपथ लेना पड़ता है ?
Ans-राज्यपाल
7. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?
Ans-सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश तथा उस राज्य के राज्यपाल से परामर्श लेकर भारत का राष्ट्रपति इसकी नियुक्ति करता है ।
8. हाईकोर्ट के अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है ?
Ans-संबंधित राज्य के मुख्य न्यायाधीश की सलाह लेकर इसकी नियुक्ति राष्ट्रपति करता है ।
9. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के रिटायरमेंट की अधिकतम आयु-सीमा कितनी है ?
Ans-62 वर्ष (अनुच्छेद 217, 224) के द्वारा निर्धारित
10. कदाचार और असक्षमता के आधार पर हाईकोर्ट के किसी जज को हटाने की प्रक्रिया क्या है ?
Ans-महाभियोग प्रक्रिया ( इसी प्रक्रिया के जरिए सुप्रीम के जज को भी हटाया जाता है ) ।
11. समय से पूर्व कोई भी न्यायाधीश अपना इस्तीफा किसे सौंप सकता है ?
Ans-राष्ट्रपति
12. लोक अदालत क्या है ?
Ans-कानूनी विवादों के मैत्रीपूर्ण समझौते के लिए वैधानिक मंच ।
13. क्या लोक अदालतों के द्वारा दिए गए निर्णयों के विरुद्ध अपील की जा सकती है ?
Ans-नहीं । यह निर्णय अंतिम होते हैं ।
14. भारत में पहली लोक अदालत कहां स्थापित की गई ?
Ans-महाराष्ट्र
15. किस राज्य की उच्च न्यायालय ने सबसे पहले बंद को असंवैधानिक घोषित किया था ?
Ans-केरल हाईकोर्ट (सन् 1997 में)
16. खंडपीठ क्या है ?
Ans-वैसी जगह जहां हाईकोर्ट अपने मूल स्थान के अलावे भी कार्य करता है ।

GK in Hindi Questions Answers, General Knowledge Question Answer, Samanya Gyan / GK in Hindi @ rpsc

1. गोवा दिवस कब मनाया जाता है।
Ans. 19 दिसम्बर
2. गुजरात एवं महाराष्ट्र दिवस कब मनाया जाता है।
Ans. एक मई
3. जलसेना का प्रधान कौन होता है।
Ans. ऐडमिरल
4. थलसेना का प्रधान कौन होता है।
Ans. जनरल
5. भारत की संसद किनसे मिलकर बनती है।
 Ans. राष्ट्रपति, राज्य सभा वलोक सभा
6. ग्रेमी पुरस्कार का संबंध किस क्षेत्र से है।
Ans. संगीत क्षेत्र
7. कश्मीर का अकबर किसे कहा जाता है।
Ans. जैनुल आबदीन
8. यामिनी कृष्णमूर्ति का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य से है।
Ans. भरतनाट्यम्
9. हेमामालिनी, श्रीदेवी का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य से है।
Ans. मोहिनीअट्टम
10. लच्छू महाराज का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य से है।
Ans. कत्थक
11. किताब “मदर” किस लेखक द्वारा लिखी गई है
Ans. मैक्सिम गॉर्की
12. सुभाष चंद्र बोस को किसने सबसे पहले “नेताजी” कह कर सम्बोधित किया था
Ans. एडोल्फ हिटलर
13. भोपाल गैस कांड कब गठित हुआ था
Ans. दो और तीन दिसम्बर 1984 की आधी रात को
14. सबसे पहला अत्याधिक प्रयोग किया जाने वाला वेब ब्राउज़र कौन सा था
Ans. मोसैक (जो कि 1993 में रिलिज़किया गया था)
15. जीवन बीमा को राष्ट्रीय कब किया गया
Ans. 1956
16. पोधों की स्ट्डी को क्या कहा जाता है
Ans. डेंड्रोलोजी
17. भारत में श्वेत क्रांति के जनक डॉ वर्गीज कुरियन का 9 सितंबर 2012 को निधन हो गया. किस वर्ष वर्गीज कुरियन को रैमन मैग्सैसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
Ans. वर्ष 1965
18. छठे हार्ट ऑफ़ एशिया सम्मेलन का आयोजन निम्नलिखित में से किस स्थान पर किया गया?
Ans. नई दिल्ली
19. बॉयल के नियम का पालन किस स्थिति में अच्छी तरह से होता है?
Ans. उच्च ताप और निम्न दाब में
20. 'पृथ्वीराज विजय' का लेखक है?
Ans. जयानक
21. राज्य सभा केसदस्यों का कार्यकाल कितना होता है।
Ans. छह वर्ष

1. The term PVC used in the plastic industry stands for

polyvinyl chloride
polyvinyl carbobate
phosphor vanadiu chloride
phosphavinyl chloride

Answer: Option A


2. What among following is used to produce artificial rain ?

copper oxide
carbon monoxide
silver iodide
silver nitrate


Answer: Option C


3. Oil of vitriol is 

nitric acid 
sulphuric acid 
hydrochloric acid 
phosphoric acid 


Answer: Option B


4 Which is used in preparation of dynamite ?

glycerol 
ethyl alcohol 
methyl alcohol 
glycol 

Answer: Option A


5. What is Calcium sulphate ?

epsom salt 
blue vitriol 
gypsum salt 
potash alum 


Answer: Option C

6. Who is regarded as father of modern chemistry ?

Ruterford
Einstein
Lavoisier
C.V. Raman
Answer: Option C


7. Which is not a type of elements ?

Metals
Non Metals
Metalloids
Gases

Answer: Option D

8. Which acid is present in lemon ?

marlic acid
citric acid
lactic acid
tartaric acid

Answer: Option B

9. Identify the wrong statement in the following


Atomic radius of the elements increases as one moves down the first group of the periodic table
Atomic radius of the elements decreases as one moves across from left to right in the 2nd period of the
Amongst isoelectronic species, smaller the positive charge on the cation, smaller is the ionic radius
Amongst isoelectronic species, greater the negative charge on the anion, larger is the ionic radius


Answer: Option C

10. Rare gases are

mono atomic
di atomic
tri atomic
None of above

Answer: Option A

11. Bleaching action of chlorine is by

decomposition 
hydrolysis 
reduction 
oxidation 


Answer: Option A

12. Which metal is heaviest ?

osmium 
mercury 
iron 
nickle 


Answer: Option A


13. What is a mixture of potassium nitrate powdered charcoal and sulphur called?

paint 
aluminium 
brass 
gun powder 


Answer: Option D


14. Nail polish remover contains ?

benzene 
acetic acid 
acetone 
petroleum ether 


Answer: Option C

1 ओलम्पिक पदक विजेता प्रथम भारतीय महिला कौन हैं?

A. सुनीता रानी

B. करनम मल्लेश्वरी

C. शाइनी अग्रवाल

D. डी. कुंजुरानी


Answer : B.


2 हिन्दी के किस साहित्यकार ने अपना उपनाम `सितारे हिन्द` रखा था?  

A. राजा लक्ष्मण सिंह

B. राजा शिवप्रसाद

C. इंशाअल्ला खां

D. सदासुख लाल

Answer : B.


3 निम्नलिखित में से कौनसा एक अरावली का उच्चतम शिखर है?  

A. सज्जनगढ़

B. लीलागढ़

C. कुंभलगढ़

D. तारागढ़


Answer : C.

4 भारत में सबसे प्राचीन पर्वत शृंखला है- 

A. अरावली

B. विंध्य

C. सतपुड़ा

D. हिमालय


Answer : A.


5 निम्न में से कौन सा राज्य सभी ओर से भूमिबद्ध (land locked) है?

A. महाराष्ट्र

B. गुजरात

C. आन्ध्र प्रदेश

D. छत्तीसगढ़

Answer : D.


6 निम्न में से कौन सा मानव विकास सूचकांक का पैरामीटर नहीं है? 

A. शिशु मृत्यु दर

B. सामाजिक असमानता

C. प्रति व्यक्ति आय

D. प्रतिशत व्यय

Answer : B.


7 बॉयल के नियम का पालन किस स्थिति में अच्छी तरह से होता है? 

A. निम्न ताप और उच्च दाब में

B. निम्न ताप और निम्न दाब में

C. उच्च ताप और निम्न दाब में

D. उच्च ताप और उच्च दाब में


Answer : C.


8 'पृथ्वीराज विजय' का लेखक है? 


A. चंदबरदाई

B. पृथ्वीराज चौहान

C. जयानक

D. नयनचंद्र सूरि


Answer : C.

9 इनमें से `पेट्रोलियम` में किसकी बहुतायत होती? 

A. मीथेन

B. ईथेन

C. ब्यूटेन

D. प्रोपेन

Answer : C.


10 कोणार्क का सूर्य मन्दिर किस प्रदेश में स्थित है?


A. तमिलनाडु

B. आन्ध्रप्रदेश

C. उड़ीसा

D. पश्चिम बंगाल


Answer : C.


1. Hibiscus is the National flower of which country?

Ans: Malaysia

2. Jaladpara wildlife sanctuary is situated in which Indian state?

Ans: West Bengal

3 . Dehong Debang Biosphere reserve is located in which Indian state

Ans: Arunachal Pradesh

4. Who was the first Indian woman to scale Mount Everest ?

Ans: Bachendri Pal

5: Which is the longest river in the world?

Ans: Nile

6 : Who has been selected as New Army chief for Indian army?

Ans : Lt. General Bipin Rawat

7 . India has defeated which country in the final of Junior World Cup Hockey tournament?

Ans : Belgium

8 . Our next question for today is Which country has taken back its decision to demonetize the currency?

Ans: Venezuala

9 .  Which is the National Technology day in India?

Ans: May 11

10 .The next question is Maginot line is the boundary line between which two countries?

Ans: France and Germany

11:Which state is known as Sugar bowl of India?

Ans: Uttar Pradesh

12: Which city is known as Forbidden city?

Ans: Lhasa

13: Who is known as the “Indian Machiavelli”?

Ans :Kautilya

14: Who is known as Father of Indian space Program?

Ans : Vikram Sarabhai

 15: “Wings of Fire” is the autobiography of whom ?

Ans: Dr. A.P.J. Abdul Kalam

16: The ancient book “ Buddha Charita was written by whom?

Ans: Ashvaghosh

17: People of Jarawas tribe are inhabitants of which place in India?

Ans: Little Andaman

18 : Arjuna awards are given for outstanding performance in which field?

Ans: Sports

19: The Nobel prize for Economics was introduced in which year?

Ans: 1964

20: Who was the first lady to win Nobel Prize?

Ans: Marie Curie