Daily current affair history facts 05 April 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

Daily current affair history facts
05 April 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी


हाल ही में किस देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जायेद मेडल से सम्मानित करने की घोषणा की है 
संयुक्त अरब अमीरात
जायद मेडल संयुक्त अरब अमीरात के राजाओं द्वारा अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों को प्रदान किया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है हैं यह मेडल अब तक चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को प्रदान किया जा चुका है

Reserve Bank of India ने repo rate कम करके कितना कर दिया है 
6%  
हाल ही में आरबीआई के गवर्नर शशिकांत दास की अध्यक्षता में हुई 6 सदस्य मौद्रिक नीति समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि रेपो रेट को 6% किया जाए रेपो रेट वह दर होती है जिस पर आरबीआई अन्य बैंकों को ऋण देता है इससे सभी बैंक आम जनता को सस्ती दरों पर ऋण दे सकेंगे
यह इस वर्ष की पहली द वि मासिक मौद्रिक नीति समिति बैठक थी जिसका आयोजन 2 अप्रैल से 4 अप्रैल 2019 को किया गया

 हाल ही में आरबीआई ने कितने रुपए का नया नोट नई सीरीज का जारी करने की घोषणा की है
 ₹20
नई सीरीज के नए नोट में गांधी जी का फोटो बैक साइड के बजाय थोड़ा बीच में होगा और इस पर दूसरी तरफ एलोरा की गुफाओं का चित्र भी होगा। यह हल्के हरे और पीले रंग का नोट होगा।
 RBI full form Reserve Bank of India

 रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना 1 अप्रैल 1935 को की गई थी यह भारत का केंद्रीय बैंक है जोकि सरकार अन्य बैंकों के लिए कार्य करता है। इसका मुख्यालय मुंबई में है इस के वर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास है जो कि 25 में नंबर के गवर्नर है।


हाल ही में भारत और किस देश के बीच कृषि एवं विकास संस्थान स्थापित करने हेतु समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं 
मलावी
NABCONS full form  National Bank for  agriculture and rural development Consultancy Services
IAIARD  Institute of Africa and Indian agriculture rural development


NABCONS NABARD के अंतर्गत काम करने वाली एक कंसलटेंसी संस्था है जिसने अफ्रीकी देश मलावी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं वहां पर विभिन्न अफ्रीकी देशों के प्रशिक्षु प्रशिक्षण ले सकेंगे यह अफ्रीकी संस्थान होगा जिसमें भारतीय फैकल्टी का खर्च 2 साल तक भारत सरकार वहन करेगी

हाल ही में एनसीआर के 12 जिले और आगरा में किस ईंधन की सप्लाई शुरू हो गई है 
BS-VI
भारत सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए Bharat stage emission standard स्थापित किया है जिसमें भारतीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यह निर्धारित करता है कि किसी भी वाहन में किस प्रकार के मानक प्रयोग किया जाएगा यह यूरोपीय रेगुलेशन पर आधारित है 
भारत में वर्ष 2000 में सबसे पहले यह मानक लागू किए गए थे और वर्ष 2010 अक्टूबर में बीएस 3 मानक पूरे देश में लागू किया गया था  अप्रैल 2017 में बीएस-4 मानक लागू किया गया था और 2018 में यह घोषणा की गई थी की BS-V मानक का प्रयोग नहीं किया जाएगा सीधा bs6 का प्रयोग किया जाएगा और यह अप्रैल 2020 से लागू हो जाएगा 
इसीलिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने हाल ही में बीएस 6 इंधन की सप्लाई एनसीआर क्षेत्र और आगरा में शुरू कर दी है ताकि प्रदूषण को रोका जा सके 
बीएस-4 BS-IV और बीएस 6 BS-VI में क्या अंतर है
 इनमें मुख्य अंतर सल्फर उत्सर्जन का है bs4 में सल्फर 50 पार्ट्स पर मिलीयन होता है जब की bs6 में यह 10 पार्ट्स पर मिलीयन होता है इससे डीजल के वाहनों में लगभग 70% और से 25% nitrogen oxide प्रदूषण में कमी आती है


Daily current affair history facts 04 April 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

Daily current affair history facts
04 April 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

हाल ही में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का गदा किस देश ने जीता है 
भारत ने
आईसीसी ICC फुल फॉर्म International Cricket Council जिसकी स्थापना जून 1909 में हुई थी और वर्तमान में इसके अध्यक्ष है शशांक मनोहर और सीईओ हैं Dev Richerdesn परंतु जुलाई 2019 में  नए सीईओ नियुक्त किए गए हैं मनू साहनी
ICC का मुख्यालय  संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में है

हाल ही में भारतीय सेना ने किस नदी पर सबसे लंबा सस्पेंशन पुल तैयार किया है
 सिंधु नदी पर लेह में
भारतीय सेना ने सिंधु नदी पर ले में मात्र 40 दिनों में सबसे लंबा सस्पेंशन पुल तैयार किया है जिसका नाम मैत्री ब्रिज रखा गया है इसकी लंबाई 260 फिट है

हाल ही में भारत के प्रथम स्क्वैश खिलाड़ी कौन बने हैं जो विश्व के टॉप 10 खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं 
सौरभ घोषाल

हाल ही में किस देश ने भारत को 24MH 60 हेलीकॉप्टर बेचे जाने के लिए मंजूरी प्रदान की है 
अमेरिका 
अमेरिका ने भारत को 24MH 60 हेलीकॉप्टर बेचे जाने की मंजूरी दे दी है और 24MH 60 रोमियो सीहॉक विश्व का सबसे आधुनिकतम समुद्री हेलीकॉप्टर है जिसका उपयोग बहुत तथा उन रोगियों पर हमले के लिए किया जाता है तथा इनका प्रयोग राहत और बचाव कार्यों में भी किया जाता है और भारत को इनकी बड़े लंबे समय से आवश्यकता थी
इनका निर्माण रक्षा उपकरण निर्माता कंपनी लॉकहीड मार्टिन द्वारा किया जाता है

हाल ही में किस देश ने विश्व का पहला राष्ट्रीय 5G नेटवर्क  लॉन्च किया है

 दक्षिण कोरिया
5G की स्पीड 4G से 20 गुना अधिक होगी और इसकी डाउनलोड और अपलोडिंग की स्पीड मौजूदा नेटवर्क से 100 गुना अधिक होगी 5G स्पीड से न केवल smart phone की Internet speed मैं वृद्धि होगी बल्कि क्लाउड कंप्यूटिंग; आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस; रोबोटिक्स और ऑटोमेटिक व्हीकल्स के कार्यों में भी तेजी आएगी

हाल ही में FAO द्वारा जारी खाद्य संकट पर वैश्विक रिपोर्ट 2019  के अनुसार कौन सा देश सबसे अधिक भुखमरी से पीड़ित रहा
 दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका के बाद यमन कांगो अफगानिस्तान और सीरिया भी भुखमरी से पीड़ित देश रहे इन भुखमरी से पीड़ित लगभग 53% देशों की 80% से भी अधिक जनसंख्या कृषि पर निर्भर है
FAO फुल फॉर्म Food and Agriculture Organisation विश्व खाद्य एवं  कृषि संगठन
FAO यह संयुक्त राष्ट्र संघ का एक वैश्विक संगठन है जो संयुक्त राष्ट्र संघ की आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के अंतर्गत काम करता है इसकी स्थापना 16 अक्टूबर 1945 को की गई थी और इसका मुख्यालय इटली के रोम में है तथा वर्तमान में इसके 194 सदस्य देश हैं


 एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप कब से कब तक होगा
30 मई 2019 से 14 जुलाई 2019 
यह एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप का 12वां संस्करण है जिसका आयोजन इंग्लैंड और वेल्स में किया जाएगा इसमें कुल 10 टीमें भाग लेंगी और 48 मैच खेले जाएंगे
 one day cricket world cup

हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है 
अल्जीरिया
अल्जीरिया के राष्ट्रपति अब्दुल अजीज बउतेफ्लिका ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जबकि उनका कार्यकाल 20 अप्रैल को खत्म हो रहा था अल्जीरिया के सेना प्रमुख ने राष्ट्रपति को उनके पद से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी और लोग भी उनको अपने पद से त्यागपत्र देने के लिए विरोध परदर्शन कर रहे थे वे 1999 से 2019 तक लगभग 20 वर्ष तक इस देश के राष्ट्रपति रहे और 1963 से 1979 तक विदेश मंत्री के पद पर रहे

हाल ही में कोटक महिंद्रा बैंक ने किस के उपयोग पर चार्ज लगाने की घोषणा की है 
यूपीआई 
UPI  full form unified payment interface
अभी तक हम गूगल पे, फोन पे या पेटीएम के माध्यम से जो पैसा ट्रांसफर करते थे उस पर कोई चार्ज नहीं लगता था परंतु सबसे पहले अभी कोटक महिंद्रा बैंक ने इस पर चार्ज लगाने की घोषणा की है और इसके बाद सभी बैंक ऐसे ही charge लगाना शुरू कर देंगे तो यह भी बैंकों ने लोगों को लूटने का और कमाई का एक अच्छा जरिया बना लिया है क्योंकि यदि हम अधिक लेनदेन करते हैं पैसा जमा करवाते हैं निकल आते हैं तब भी ट्रांजैक्शन पर एटीएम से charge लगता है 
ऐसे ही UPI पर सिर्फ 30  ट्रांजेक्शन /ट्रांसफर free होंगे बाकी बाद में चार्ज लगेगा