https://haryanaconductor.blogspot.com/

Daily current affair history facts 24 April 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

Daily current affair history facts
24 April 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी


विश्व पुस्तक तथा कॉपीराइट दिवस कब मनाया जाता है
23 अप्रैल को
 सर्वप्रथम विश्व पुस्तक दिवस 23 अप्रैल 1995 को मनाया गया था
 UNESCO विश्व पुस्तक राजधानी एथेंस को घोषित किया हुआ है
International book day or world book day 2019 theme is share a story

अरब लीग ने कुल मिलाकर कितने मिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता फिलिस्तीन को प्रदान करने की घोषणा की है
100 मिलियन डॉलर
अरब लीग अरब देशों और उत्तरी अफ्रीकी देशों का समूह है इसमें अभी कुल 22 सदस्य देश हैं


हाल ही में कौन यूक्रेन के राष्ट्रपति चुने गए हैं
वोलोदिमीर जेलेंस्की
इनका जन्म 25 जनवरी 1978 को भूतपूर्व सोवियत संघ में हुआ था यह एक राजनेता अभिनेता कॉमेडियन और निर्देशक हैं वर्ष 2015 से 2019 तक एक टेलीविजन श्रृंखला "सर्वेंट्स ऑफ द पीपल" में इन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति की भूमिका निभाई और 2018 में "सर्वेंट्स ऑफ द पीपल" के नाम से एक राजनीतिक पार्टी बनाई जिसने हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव में 73% वोट प्राप्त किए और सत्तारूढ़ राष्ट्रपति की विपक्षी पार्टी को मात्र 24% वोट प्राप्त हुए

हाल ही में किस देश में आपातकाल की घोषणा की गई है
श्रीलंका में
बम ब्लास्ट होने के कारण यहां पर आपातकाल की घोषणा की गई

हाल ही में किसे राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा से सम्मानित किया गया है
बेनी एंटनी

हाल ही में जारी कैंसर तत्परता सूचकांक में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है
ऑस्ट्रेलिया और दूसरे स्थान पर नीदरलैंड्स रहा
भारत इसमें 28 देशों में से 19 में स्थान पर है

हाल ही में ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने किस देश के साथ संयुक्त प्रतिक्रिया दल बनाने की घोषणा की है
पाकिस्तान 
यह दल दोनों देशों की सीमाओं पर खाली पड़ी जमीन का सदुपयोग करने के बारे में अपनी रिपोर्ट देगा

Daily current affair history facts 23 April 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

Daily current affair history facts
23 April 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

विश्व पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है 
22 अप्रैल को
 2019 के विश्व पृथ्वी दिवस की थीम है "हमारी प्रजातियों को बचाओ" 
पहली बार 22 अप्रैल 1970 को पृथ्वी दिवस मनाया जाता था उसके बाद 1990 में इसी वैश्विक रूप में मान्यता मिली 
2009 में भी संयुक्त राष्ट्र संघ ने 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस मनाने की घोषणा की

सिविल सेवा दिवस कब मनाया जाता है 21 अप्रैल को इसे मनाने की शुरुआत 2006 में हुई थी 21 अप्रैल 1947 को ही सरदार पटेल ने  all India administrative service training School के पहले बैच के प्रोबेशनल को नई दिल्ली के  metcalfe house में संबोधित किया था

भारतीय वायुसेना ने अभिनंदन के लिए किस पुरस्कार की सिफारिश की है
 वीर चक्र 
जबकि भारतीय सेना द्वारा प्रदान किया जाने वाला तीसरा सर्वोच्च वीरता पुरस्कार है

हाल ही में एशियन टी एलायंस कहां पर लांच किया गया
 चीन के गुइझू मेंATA full form Asian tea Alliance

Pradhanmantri Jan Arogya Yojana प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के अंतर्गत लाभार्थियों की संख्या कितनी हो गई है
20 लाख

हाल ही में संतोष ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता किसने जीती है
 सर्विसेज ने
सर्विसेज ने पंजाब को हराकर यह ट्राफिक अपने नाम की भारतीय फुटबॉल संघ द्वारा संतोष ट्रॉफी फुटबॉल कंपटीशन की शुरुआत 1941 में की गई थी

असमानता के अध्ययन के लिए इंग्लैंड के किस संस्थान में अमर्त्य सेन चेयर  शुरू करने की घोषणा की है
लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स ने
भारतीय अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में प्रोफेसर रह चुके हैं जिन्हें कल्याण क्षेत्र में शोध के लिए 1998 में अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिल चुका है और 1999 में उन्हें भारत सरकार द्वारा भारत रत्न से सम्मानित किया गया

माउंट अगुंग ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है यह किस देश में है
इंडोनेशिया
इंडोनेशिया की माउंट ब्रोमो तथा माउंट मेरापी ज्वालामुखी में भी धीरे-धीरे विस्फोट हो रहा है