https://haryanaconductor.blogspot.com/

16 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily current affair history facts हाल ही

16 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts


अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस कब मनाया गया
15 मई को
 इसे मनाने की शुरुआत 1993 में हुई थी


हाल ही में पेटीएम ने अपना कौन सा पहला क्रेडिट कार्ड जारी करने की घोषणा की है 
पेटीएम फर्स्ट Paytm FiRST
पेटीएम ने City बैंक के साथ मिलकर अपना पहला क्रेडिट कार्ड जारी करने की घोषणा की है
हाल ही में पेटीएम पेमेंट बैंक का बोर्ड ऑफ डायरेक्टर किसे नियुक्त किया गया है
 सायरी चहल को
 Paytm payment Bank की स्थापना कब हुई थी 
2017 में
 पेटीएम कंपनी की स्थापना कब हुई थी 
2010 में इसका मुख्यालय ग्रेटर नोएडा में है पेटीएम की स्थापना पर विजय शेखर शर्मा ने की थी
वर्तमान में पेटीएम के सीईओ सतीश कुमार गुप्ता हैं क्योंकि रेनू शक्ति ने 2018 में इस्तीफा दे दिया था।
Paytm parent company - One 97 communication


हाल ही में भारत पे यूपीआई के ब्रांड एंबेसडर कौन बने हैं 
सलमान खान
 एमएस धोनी  रेडबस के ब्रांड अंबेस्डर बने हैं 
आमिर खान फोन पे के ब्रांड एंबेस्डर बने हैं 
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा मिंत्रा के ब्रांड एंबेसडर बने हैं


 हाल ही में एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए लाइफ इंश्योरेंस सेवा देने के लिए किस के साथ समझौता किया है 
एच डी एफ सी लाइफ इंश्योरेंस HDFC Life Insurance
BSE / बांबे स्टॉक एक्सचेंज ने हाल ही में स्टार्टअप प्लेटफॉर्म को बढ़ावा देने के लिए किस बैंक के साथ समझौता किया है 
एचडीएफसी बैंक HDFC Bank
Bombay Stock Exchange ने December 2018  मैं स्टार्टअप प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था जिसमें हाल ही मेंं उद्यमियों को बैंकिंग और ऋण सुविधा प्रदान करने के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं
MoU full form Memorandum of understanding

MoA full form memorandum of association


एशियाई सभ्यता संवाद सम्मेलन कहां पर आयोजित किया जा रहा है 
चीन के बीजिंग में
 यह 15 मई से 22 मई 2019 तक आयोजित किया जाएगा।



 हाल ही में किसने  चंद्रमा पर प्रथम महिला अंतरिक्ष यात्री को भेजने की घोषणा की है
 नासा ने 
साल 2024 में नासा पहली बार मानव युक्त विमान से चंद्रमा पर पहली महिला अंतरिक्ष यात्री को भेजेगा


15 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily current affair history facts

15 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts

हाल ही में ICC में प्रथम भारतीय महिला रेफरी कौन बनी हैं 
जीएस लक्ष्मी
भारत की जीएस लक्ष्मी आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी में नियुक्त होने वाली पहली महिला बन गई हैं।
50 वर्षीय लक्ष्मी ने पहली बार 2008-09 में घरेलू महिला क्रिकेट में मैच रेफरी के रूप में पदार्पण किया. लक्ष्मी तीन महिला वनडे मैच और तीन महिला टी 20 आई मैचों में रेफरी रही.
अंपायरों के आईसीसी डेवलपमेंट पैनल में पहली महिला कैथी क्रॉस थीं, जो 2018 में सेवानिवृत्त हुई थीं।
ICC क्रिकेट रैंकिंग में कौन सा देश शीर्ष पर रहा 
भारत
हाल ही में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का गदा किस देश ने जीता है 
भारत ने
आईसीसी ICC फुल फॉर्म International Cricket Council जिसकी स्थापना जून 1909 में हुई थी और वर्तमान में इसके अध्यक्ष है शशांक मनोहर और सीईओ हैं Dev Richerdesn परंतु जुलाई 2019 में  नए सीईओ नियुक्त किए गए हैं मनू साहनी

ICC का मुख्यालय  संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में है


 हाल ही में ISRO ने युविका 2019 कार्यक्रम का उद्घाटन कहां पर किया गया बेंगलुरु में 
युविका फुल फॉर्म युवा विज्ञान कार्यक्रम
भारत में किस शहर में मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र का उद्घाटन किया गया
 बेंगलुरु में 
इसरो के मुख्यालय में मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र का उद्घाटन किया गया ISRO मिशन गगनयान के तहत दिसंबर 2021 में अंतरिक्ष यात्रियों को भेजेगा और ऐसा करने वाला भारत विश्व का चौथा देश बनेगा
हाल ही में इसरो द्वारा नौवीं क्लास के स्कूली बच्चों को ज्ञान के प्रति जागरूकता एवं प्रशिक्षण के लिए किस कार्यक्रम को लॉन्च किया है 
युवा विज्ञान कार्यक्रम 
इसमें प्रत्येक राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश से नौवीं क्लास में पढ़ने वाले तीन तीन बच्चों को सिलेक्ट किया जाएगा और फिर उनको छुट्टियों में ट्रेनिंग दी जाएगी
ISRO इसरो फुल फॉर्म इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन इसकी स्थापना 1969 में की गई थी और इसका मुख्यालय बेंगलुरु कर्नाटक में है और इस के वर्तमान अध्यक्ष से के. सिवान. ISRO की स्थापना विक्रम साराभाई अंबालाल ने की थी.
ISRO full form Indian Space Research Organisation 
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन

 हाल ही में आरबीआई ने नैनीताल बैंक पर कितने रुपए का जुर्माना लगाया है
1 करोड़
हाल ही में आरबीआई ने कितने रुपए का नया नोट नई सीरीज का जारी करने की घोषणा की है
 ₹20
नई सीरीज के नए नोट में गांधी जी का फोटो बैक साइड के बजाय थोड़ा बीच में होगा और इस पर दूसरी तरफ एलोरा की गुफाओं का चित्र भी होगा। यह हल्के हरे और पीले रंग का नोट होगा।
 RBI full form Reserve Bank of India
 रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना 1 अप्रैल 1935 को की गई थी यह भारत का केंद्रीय बैंक है जोकि सरकार अन्य बैंकों के लिए कार्य करता है। इसका मुख्यालय मुंबई में है इस के वर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास है जो कि 25वें नंबर के गवर्नर है।

हाल ही में एशिया पेसिफिक डायमंड कप 2019 का विजेता किसे घोषित किया गया है
योशुक आशाजी
यह जापान के और एशिया पेसिफिक डायमंड कब का आयोजन भी जापान में किया गया था।


हाल ही में डीआरडीओ DRDO ने हाई स्पीड टारगेटेबल लड़ाकु ड्रोन की कहां पर परीक्षण किया है 
चांदीपुर उड़ीसा में
हाल ही में DRDO द्वारा MPATGM का सफर का सफलतापूर्वक परीक्षण कहां पर किया गया है 
पोखरण राजस्थान में
MPATGM मानव पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल
 DRDO full form defence research and development organisation
इसकी स्थापना 1958 में की गई थी और डीआरडीओ का मुख्यालय नई दिल्ली में है।  DRDO का Moto "बलस्य मूलम विज्ञानम्" जोकि संस्कृत में।DRDO Motto in English "Strength origin in science"
DRDO के चेयरमैन है G. सतीश रेड्डी


 हाल ही में CCR ने किसे इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है 
विराट कोहली को
CCR full form CEAT cricket ranking dwara Virat Kohli ko international cricketer of the year award दिया गया ।
 batsman of the Year Virat Kohli
Women cricketer of the year Smriti mandhana
One day cricketer of the year Rohit Sharma
Test cricketer of the year Cheteshwar Pujara
Bowler of the Year jasprit bumrah outstanding performance of the Year Kuldeep Yadav
International T20 player of the year Aron Fintch
International T20 bowler of the Year Rashid Khan

हाल ही में कांस फिल्म फेस्टिवल कहां पर शुरू हुआ है 
फ्रांस में


भारत में पहली बार किस संस्था ने कृषि ग्रामीण स्टार्टअप के लिए 700 करोड रुपए के वेंचर कैपिटल फंड की घोषणा की है 
नाबार्ड ने
नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने कृषि और ग्रामीण केंद्रित स्टार्टअप्स में इक्विटी निवेश के लिए 700 करोड़ रुपये के वेंचर कैपिटल फंड की घोषणा की है. यह कृषि, भोजन और ग्रामीण आजीविका के सुधार के मुख्य क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देगा.
नाबार्ड की स्थापना 12 जुलाई 1982 को हुई ।
वर्तमान अध्यक्ष- हर्ष कुमार भनवाला,
 मुख्यालय- मुंबई, 
नाबार्ड अब सरकार के 100% स्वामित्व में है।