31 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily current affair history facts

31 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts

गोवा राज्य दिवस कब मनाया गया है 
30 मई को
 गोवा मुक्ति दिवस कब मनाया जाता है 
19 दिसंबर को 
30 मई 1987 को गोवा भारतीय संघ में शामिल हुआ था इसीलिए गोवा राज्य दिवस मनाया जाता है और 19 दिसंबर 1961 को गोवा पुर्तगाल से अलग हुआ था इसलिए गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाता है


30 मई 2019 को दूसरी बार भारतीय प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले नरेंद्र मोदी कौन से नंबर के प्रधानमंत्री है
 14 वें नंबर के
 व्यक्ति वाइज यह 14वें नंबर के प्रधानमंत्री हैं और कार्यकाल वाइज 17वीं लोकसभा है इसलिए 17वें नंबर के प्रधानमंत्री हैं


हाल ही में भारत के केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने वायु प्रदूषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कौन सा गीत लॉन्च किया है
 हवा आने दे


हाल ही में किस कंपनी ने टोल टैक्स से संबंधित फास्ट टैग की बिक्री ऑनलाइन शुरू की है 
अमेज़न 
इससे पहले सिर्फ नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया इन की बिक्री करता था


हाल ही में किस भारतीय शूटर ने टोक्यो समर ओलंपिक 2020 के लिए क्वालीफाई कर लिया है 
मनु साहनी

हाल ही में भारत के किस शहर में पहली बार ट्री एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है

 चेन्नई में 
यह पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पेड़ पौधों से संबंधित ट्री एंबुलेंस सेवा है जिसमें उनके लिए दवाई कीटनाशक रखे जाएंगे और साथ में उनके रखरखाव व एक स्थान से दूसरे स्थान पर पर रिप्लांटेशन का काम भी किया जाएगा

मोहम्मुदू बुहारी कौन है?
नाइजीरिया के राष्ट्रपति 
यह दूसरी बार नाइजीरिया के राष्ट्रपति चुने गए हैं


Papua New Guinea के नए प्रधानमंत्री कौन चुने गए हैं 
जेम्स मारपे

 हाल ही में किसने पुस्तक से संबंधित नाइट डॉट्स पुरस्कार जीता है 
एनी जैदी ने

30 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily current affair history facts

30 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts

संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय शांति सैनिक दिवस कब मनाया जाता है 
29 मई को 

29 मई को भारत के किस प्रधानमंत्री के पुण्यतिथि है 
चौधरी चरण सिंह 
यह भारत के पांचवें प्रधानमंत्री थे और इन्हें किसानों का मसीहा कहा जाता है 
चौधरी चरण सिंह की समाधि का नाम क्या है 
किसान घाट 


महाराष्ट्र सरकार ने वर्षा के मामले में क्या नया काम करने का निर्णय लिया है
 कृत्रिम वर्षा 
महाराष्ट्र की सरकार ने सूखे को देखते हुए कृत्रिम वर्षा करवाने का निर्णय लिया है 

17वीं लोकसभा में कितनी महिला उम्मीदवार सांसद चुनी गई है जो कि अब तक का एक रिकॉर्ड है 
78
 16वीं लोकसभा में 60 महिला चुनी गई थी तो 2019 ब तक के भारत के इतिहास में सबसे अधिक महिला सांसद चुने जाने का रिकॉर्ड है 


IMD विश्व प्रतियोगिता रैंकिंग में भारत का स्थान कौन सा है 
43
पहले स्थान पर हांगकांग दूसरे स्थान पर सिंगापुर और तीसरे स्थान पर अमेरिका रहा 

वॉलमार्ट के CTO कौन बने हैं 
सुरेश कुमार 

आरबीआई ने आरटीजीएस से पैसे भेजने का समय बढ़ा कर क्या कर दिया है
 6:00 p.m. 
पहले आरटीजीएस से पैसे भेजने का समय सुबह 8:00 से शाम के 4:30 बजे तक था 200000 से लेकर से ऊपर कितने भी रुपए भेजे जा सकते हैं 
 RTGS full form real time gross settlement
और ₹200000 से कम ₹ भेजे जा सकते हैं IMTS से 
IMTS की फुल फॉर्म instant money transfer system

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री कौन बने हैं
 स्कॉट मॉरीसन 

Criiio अभियान किसने शुरू किया है
ICC ने
 क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आईसीसी ने एक सामाजिक प्लेटफार्म के रूप में इस अभियान को शुरू किया है ताकि अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ सकें और लगभग 50 करोड लोगों को क्रिकेट से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है