04 June 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts
हाल ही में आयुष मंत्रालय ने योग को बढ़ावा देने के लिए किस ऐप को लॉन्च किया है
योगा लोकेटर एप
हाल ही में किसने दिल्ली की बसों और मेट्रो में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा करने की घोषणा की है
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने
दिल्ली की बसों और मेट्रो में महिलाएं फ्री ट्रैवल कर सकेंगे ऐसा अगले 3 महीने में अवस्था किया जाने की घोषणा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की है
हाल ही में रायथु बंधु नाम की योजना में पैसे की बढ़ोतरी किसानों के लिए की गई है यह किस राज्य की योजना है
तेलंगाना
हाल ही में वायुसेना प्रमुख बीएस धनोवा किस देश की चार दिवसीय यात्रा पर गए हैं
स्वीटजरलैंड
हाल ही में भारत सरकार का कौन सा सार्वजनिक उद्यम सबसे अधिक लाभकारी सरकारी कंपनी साबित हुआ है
ONGC
इसने पिछले साल शीर्ष पर रहे IOCL को पछाड़कर अबकी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है लाभ कमाने में
ONGC full form oil and natural gas corporation
IOCL full form Indian Oil Corporation Limited
इंडियन ऑयल कॉर्पोेरेशन को पछाड़कर राजस्व के मामले में भारत की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी बन गई है?
मुकेश अंबानी की RIL
IOC को पछाड़कर राजस्व के मामले में भारत की सबसे बड़ी फर्म बन गई। इस का 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 6.23 लाख करोड़ रुपये जबकि IOCL 6.17 लाख करोड़ रु का टर्नओवर रहा।
रिलायंस इंडस्टरीज लिमिटेड (RIL)
मुख्यालय: मुंबई, CEO: मुकेश अंबानी
इंडियन ऑयिल कॉपोरेशन (IOC)
मुख्यालय: नई दिल्ली, सभापति: संजीव लसह