12 June 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts
17वीं लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर किसे नियुक्त किया गया है डॉ वीरेंद्र कुमार को
यह मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से सातवीं बार सांसद बने हैं और जब तक नियमित स्पीकर की नियुक्ति नहीं हो जाती तब तक प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति की जाती है जिसे राष्ट्रपति शपथ दिलाता है और प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति सिर्फ 3 से 4 दिन के लिए की जाती है।
चुने गए सांसदों में से सबसे वरिष्ठ सांसदों की लिस्ट तैयार की जाती है जिसमें से प्रोटेम स्पीकर को चुना जाता है।
हाल ही में आंध्र प्रदेश ने अपने बच्चों को स्कूल भेजने वाली सभी महिलाओं को कितने रुपए देने की घोषणा की थी
15000 रुपए
जो महिलाएं नियमित रूप से अपने बच्चों को स्कूल भेजेंगे उन्हें 26 जनवरी 2020 को ₹15000 इनाम स्वरूप प्रदान किए जाएंगे
भारत के पहले डायनासोर संग्रहालय का उद्घाटन कहां पर किया गया है
गुजरात के महिसागर जिले में
हाल ही में भारत के किस कंपनी ने दक्षिण अफ्रीका में गोल्ड अवार्ड जीता है
महिंद्रा ने
हाल ही में किस ने भारतीय रेलवे स्टेशनों को और बेहतर बनाने के लिए फ्रांस के रेलवे के साथ समझौता किया है
IRSDC
IRSDC full form Indian railway station Development Corporation
हाल ही में पुदुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री का निधन हुआ है उनका नाम क्या था
जानकी रमन
जी शिखर 7 सम्मेलन कहां पर आयोजित किया जाएगा जिसमें शामिल होने के लिए भारत को निमंत्रण मिला है
फ्रांस में
किस देश ने वर्ष 2021 से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है
कनाडा ने
हाल ही में जारी ATP रैंकिंग में कौन टॉप पर/पहले नं पर रहा है
पहले नं पर नोवाक जोकोविच
दूसरे पर राफेल नडाल
तीसरे नं पर रोजर फेडरर
ATP full form Association of tennis professionals
हाल ही में जारी की गई टॉप 100 ब्रांड की सूची में कौन सा ब्रांड विश्व का सबसे मूल्यवान ब्रांड बना है
अमेजॉन