जल के संरक्षण हेतु जल नीति तैयार करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा बना है मेघालय केंद्रीय जल शक्ति मंत्री कौन है गजेंद्र सिंह शेखावत जिनका निर्वाचन क्षेत्र जोधपुर राजस्थान है
AICTE ने किस आईटी कंपनी के साथ समझौता किया है TCS iON यह समझौता छात्रों को कैरियर और कौशल विकास का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए किया गया है AICTE full form All India Council for Technical Education अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की स्थापना 1945 में की गई थी और मुख्यालय नई दिल्ली में है। इसके चेयरमैन अनिल सहस्रबुद्धे हैं TCS full form Tata Consultancy Services जिसकी स्थापना 1968 में की गई थी, इसका मुख्यालय मुंबई में है और चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन, एमडी व सीईओ राजेश गोपीनाथन
हाल ही में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने क्षितिज नाम से एक डॉक्युमेंट्री फिल्म क्लब कहां पर लॉन्च किया है
मुंबई में
जहां पर डॉक्यूमेंट्री फिल्मों को दिखाया जाएगा
"गांधी मंडेला शांति पदक 2019" से किसे सम्मानित किया गया है थिच नहाट हान को यह पुरस्कार गांधी मंडेला शांति सम्मेलन के पहले संस्करण के आयोजन के दौरान प्रदान किया गया जो कि नई दिल्ली में आयोजित किया गया
भारतीय ओलंपिक संघ ने ताइक्वांडो से जुड़े मामलों के संचालन के लिए किस समिति का गठन किया है तदर्थ समिति और इसके अध्यक्ष नामदेव शिरगांवकर होंगे IOA इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन भारतीय ओलंपिक संघ की स्थापना 1927 में की गई थी इसका मुख्यालय नई दिल्ली में इसके अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा हैं और उसके मुख्य सचिव हैं राजीव मेहता हाल ही में पपुआ न्यू गिनी और सेनेगल ने भारत के किस बैंक के साथ ऋण के लिए समझौता किया है? एक्जिम बैंक के साथ EXIM Bank की स्थापना 1982 में की गई थी, मुख्यालय मुंबई में है और निदेशक हैं डेविड रस्किनहा हाल ही में भारत के वैज्ञानिकों ने किस नए मेटेरियल को विकसित किया है ब्लैक गोल्ड जोकि कार्बन डाइऑक्साइड और प्रकाश को अवशोषित कर सकता है किस भारतीय कंपनी ने हाल ही में इथेनॉल से चलने वाली मोटरसाइकिल लॉन्च की है जो कि कम प्रदूषण पैदा करेगी टीवीएस मोटर TVS Motors की स्थापना वर्ष 1978 में की गई थी, इसका मुख्यालय चेन्नई में है और सीएमडी हैं वेणु श्रीनिवासन चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंड करने वाला मिशन चंद्रयान 2 कब लांच किया जाएगा 15 जुलाई 2019 हाल ही में किस देश ने स्पेस टेलीस्कोप लॉन्च किया है रूस ने
हाल ही में पैसा बाजार डॉट कॉम ने अपने वित्तीय उत्पादों को बेचने के लिए किस कंपनी के साथ समझौता किया है सैमसंग Paisabazar.com