03 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily current affair history facts

03 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts

विश्व टयूना दिवस कब मनाया जाता है 
2 मई को 
टयूना एक प्रकार की खारे पानी की मछली होती है और इसके महत्व को बढ़ा बताने के लिए और मछली पकड़ने की प्रथाओं को समझाने के लिए world tuna day मनाया जाता है इसे मनाने की शुरुआत वर्ष 2017 से हुई है


हाल ही में बीएसई ने किसे पहली महिला स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है 

जय श्री व्यास को
BSE full form बांबे स्टॉक एक्सचेंज
Bambe Stock Exchange के Sensex की शुरुआत 1 जनवरी 1986 को हुई थी 
BSE सेंसेक्स एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है और इसमें 30 कंपनियां शामिल है

BSE की स्थापना 09 जुलाई 1875 ईस्वी में की गई थी सन 1927 में ब्रिटिश सरकार ने बीएसपी को अस्थाई मान्यता प्रदान की थी 1957 में बीएसई को भारत सरकार द्वारा स्थाई मान्यता प्रदान कर दी गई  
वर्तमान में मार्केट केपीटलाइजेशन के हिसाब से बोंबे स्टॉक एक्सचेंज विश्व का दसवां सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है जिसमें लगभग 5000 कंपनियां लिस्टेड है

BSE ka Mukhyalay Dalal Street Mumbai mein hai इसका मुख्यालय दलाल स्ट्रीट मुंबई में है

हाल ही में भारत की कौन सी शूटिंग खिलाड़ी 10 मीटर एयर राइफल में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बन गई है 
अपूर्वी चंदेला
भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला के 1926 रैंकिंग पॉइंट है और अंजुम मुदगिल 1695 रैंकिंग पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर है 
भारत की निशानेबाज मनु भाकर ने 25 मीटर एयर राइफल में दसवां स्थान हासिल किया है

हाल ही में कौन सा देश भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश FDI करने वाला तीसरा सबसे बड़ा देश बना है 
नीदरलैंड


हाल ही में भारत और चीन सीमा व्यापार का 14 वां संस्करण कहां पर शुरू हुआ है 
सिक्किम के नाथू ला दर्रे पर
 44 वर्षों के बाद भारत ने 2006 में इस व्यापार को पुनः शुरू किया था और प्रत्येक वर्ष 1 मई से 30 नवंबर तक सप्ताह में 4 दिन यह सीमा मुक्त व्यापार किया जाता है इसमें दोनों देशों में आपसी आयात और निर्यात होता है और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है


हाल ही में केंद्र सरकार ने विद्युत को वाहनों के लिए किस रंग की नंबर प्लेट को अनिवार्य किया है
 हरे रंग की 
इलेक्ट्रॉनिक वाहनों पर नंबर प्लेट हरे रंग की होनी चाहिए उस पर सफेद अक्षरों में लिखा होता कि उनको निशुल्क पार्किंग और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में प्रवेश दिया जा सके टोल टैक्स में छूट दी जा सके भारत में फेम इंडिया के दूसरे संस्करण के तहत इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के लिए राशि जारी की है
FAME full form faster adoption and manufacturing of Electronic and hybrid vehicles


इसरो के अनुसार मिशन चंद्रयान 2 को कब लॉन्च किए जाने की संभावना है 
9 जुलाई से 16 जुलाई के बीच


 हाल ही में किस देश ने भारत के पूर्व सैन्य प्रमुख जे एफ आर जेकब को वॉल ऑफ ऑनर अवार्ड से सम्मानित किया है
इंडोनेशिया ने 
भारत के यहूदी समुदाय से संबंधित JFR जैकब ने सन 1965 के भारत-पाक युद्ध में भी हिस्सा लिया था और 1971 में बांग्लादेश के निर्माण में समझौता वार्ता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। साल 2016 में 92 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया था।


हाल ही में जापान के नए सम्राट कौन बने हैं
 नारूहितो 
उनके पिता और जापान के पूर्व सम्राट अकिहितो अपनी स्वेच्छा से पद से त्यागपत्र दे दिया और 1 मई 2019 से नारुहितो जापान के नए राजशाही सम्राट होंगे और 1 मई से ही जापान में एक नए युग रेईवा का आरम्भ होगा जो की नारूहितो के सम्राट बने रहने तक जारी रहेगा
अकीहितो पिछले 200 वर्षों में अपनी मर्जी से राजपद त्यागने वाले पहले सम्राट बने हैं अकीहितो जापान के 125 में सम्राट थे जो कि अपने पिता के निधन के बाद 1 अप्रैल 1989 से 30 अप्रैल 2019 तक सम्राट पद पर बने रहे


हाल ही में जनसंख्या वृद्धि एवं भीड़ के कारण किस देश ने अपनी राजधानी को स्थानांतरित करने पर विचार किया है 
इंडोनेशिया 
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने राजधानी जकार्ता को कहीं और स्थानांतरित करने कम मत प्रकट किया है और इसके लिए अलग क्षेत्र में नए शहर को बसाया जाएगा

 हाल ही में कौन एमसीसी के पहले गैर बैटरी अध्यक्ष बनेंगे कुमार संगकारा
कुमार संगकारा 1 अक्टूबर 2019 से पहले ऐसे गैर ब्रिटिश अध्यक्ष बनेंगे जो कि श्रीलंका के खिलाड़ी है एमसीसी की स्थापना 1787 ईस्वी में की गई थी और 1810 से यह Lords cricket Ground में स्थित है और 1788 से एम सी सी क्रिकेट के नियम बना रहे हैं हालांकि अब क्रिकेट के नियम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड दिया करता है परंतु कॉपीराइट अब भी एमसीसी के पास है
MCC full form Merilibon cricket club

 हाल ही में किस आंतकवादी को संयुक्त राष्ट्र संघ Suraksha Parishad ने अंतरराष्ट्रीय आंतकवादी घोषित किया है 
मसूद अजहर को




No comments:

Post a Comment