05 June 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts
विश्व साईकिल दिवस कब मनाया जाता है
3 जून को
03 जून, 2018 को, पहला आधिकारिक विश्व साइकिल दिवस मनाया गया
विश्व पर्यावरण दिवस प्रत्येक वर्ष 5 जून को मनाया जाता है।
5 जून 1974 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।
वर्ष 2019 का विषय “वायु प्रदूषण” है।
इस वर्ष की मेज़बानी 'चीन' कर रहा है।
पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 19 नवंबर 1986 से पर्यावरण संरक्षण अधिनियम लागू हुआ।
पृथ्वी का तीन चौथाई हिस्सा जलमग्न है फिर भी क़रीब 0.3 फीसदी जल ही पीने योग्य है। विभिन्न उद्योगों और मानव बस्तियों के कचरे ने जल को इतना प्रदूषित कर दिया है कि पीने के क़रीब 0.3 फीसदी जल में से मात्र क़रीब 30 फीसदी जल ही वास्तव में पीने के लायक़ रह गया है।
No comments:
Post a Comment