16 June 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts
ग्लोबल 2000 की लिस्ट में भारत की कौन सी कंपनी 71 वां स्थान प्राप्त किया है जो कि भारत की प्रथम कंपनी है
"मानस ऑर्डर ऑफ द फर्स्ट डिग्री" से चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को सम्मानित किया गया है यह किस देश द्वारा प्रदान किया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक सम्मान है
हाल ही में किसे फेसबुक ने "हाल ऑफ फेम" से सम्मानित किया है
उड़पी जिले का अंबेश बैलून गांव भारत देश का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव बन गया है यह किस राज्य में है
शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में एकमात्र हिंदी भारतीय फिल्म कौन सी चुनी गई है
"सेव वाटर हीरो अवॉर्ड" किसे प्रदान किया गया है
भारत में चीन के अगले राजदूत किसे नियुक्त किया गया है
हाल ही में एफआईएच पुरुष श्रृंखला 2019 किसने जीती है
हाल ही में स्लोवाकिया की प्रथम महिला राष्ट्रपति कौन बनी है
हाल ही में कौन फेमिना मिस इंडिया 2019 के लिए चुनी गई है
सुमन राव
यह राजस्थान से हैं जो कि थाईलैंड में होने वाले मिस यूनिवर्स में भारत की तरफ से हिस्सा लेंगी
एस आर एफ आई के सेक्रेट्री जनरल कौन बने हैं
साइरस पोंचा
और SRFI का अध्यक्ष किसे चुना गया है
देवेंद्र नाथ सारंगी को
जो कि पहले भी इसी पद पर थे यानी कि इन्हें दूसरी बार अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है
सौरभ घोषाल एस आर एस आई रैंकिंग में टॉप-10 में आने वाले प्रथम भारतीय खिलाड़ी बने हैं
SRFI फुल फॉर्म स्कवैश रैकेट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया
ग्लोबल 2000 की लिस्ट में भारत की कौन सी कंपनी 71 वां स्थान प्राप्त किया है जो कि भारत की प्रथम कंपनी है
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
फोर्ब्स ने 2000 कंपनियों की सूची जारी की जिसमें भारत की 57 कंपनियां शामिल हैं भारत की पहली कंपनी RIL है और दूसरी एचडीएफसी बैंक जो 209 स्थान पर है उसके बाद ओएनजीसी 220 में स्थान पर है
और इस लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कंपनी चीन की है जिसका नाम है इंडस्ट्रियल बैंक ऑफ चाइना
"मानस ऑर्डर ऑफ द फर्स्ट डिग्री" से चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को सम्मानित किया गया है यह किस देश द्वारा प्रदान किया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक सम्मान है
किर्गिस्तान
हाल ही में किसे फेसबुक ने "हाल ऑफ फेम" से सम्मानित किया है
जोनल सौगैजाम को
यह भारत के मणिपुर राज्य के हैं उन्होंने व्हाट्सएप में एक बग की खोज की चौकी यूजर की प्राइवेसी लीक करता है और उसे हाल ऑफ फेम के 96 मेंबर में से 16 वां स्थान दिया गया है साथ में $5000 इनाम स्वरूप दिए गए हैं
उड़पी जिले का अंबेश बैलून गांव भारत देश का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव बन गया है यह किस राज्य में है
कर्नाटक में
अंबेश बैलून नाम का गांव में घर के किचन से लेकर खेत के ट्यूबल तक सभी सौर ऊर्जा से चलाए जाते हैं इस गांव के कुल अट्ठारह सौ घरों में सरकार ने प्रत्येक घर को सोलर लैंप दिया है
इससे पहले मध्य प्रदेश का पोंचा नामक गांव भारत का प्रथम किचन गांव बना था जहां पर प्रत्येक रसोई घर में सौर ऊर्जा का प्रयोग किया जाता है एलपीजी गैस या फिर परंपरागत स्रोतों की बजाए
शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में एकमात्र हिंदी भारतीय फिल्म कौन सी चुनी गई है
"सुई धागा"
"सेव वाटर हीरो अवॉर्ड" किसे प्रदान किया गया है
मकरंद टिल्लू को
जिसने नलकूपों की टोंटियों से रिस कर बहने वाले पानी की बूंदों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और यह पुरस्कार "हृदय मित्र नामक फाउंडेशन" द्वारा प्रदान किया गया
भारत में चीन के अगले राजदूत किसे नियुक्त किया गया है
सन पेडडोंग को
हाल ही में एफआईएच पुरुष श्रृंखला 2019 किसने जीती है
भारत में
इस सीरीज के उड़ीसा के भुवनेश्वर में खेले गए फाइनल मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया
अंतरराष्ट्रीय हॉकी संघ (FIH) द्वारा प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड किसे देने की घोषणा की गई है
प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड पुरुष Aurthor One Dorane (बेल्जियम)
प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड महिला ईवा डी गोयडसे (नीदरलैंडस)
FIH हॉकी प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड लेने की शुरुआत वर्ष 1998 से की गई थी और
FIH यंग प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड की घोषणा वर्ष 2001 से की गई थी
हाल ही में FIH एफआईएच ने किस देश पर प्रतिबंध लगाया है
PHF पाकिस्तान पर
FIH full form International Federation hockey
FPH Federation Pakistan hockey Federation
हाल ही में स्लोवाकिया की प्रथम महिला राष्ट्रपति कौन बनी है
जुजाना कैपुटोवा
No comments:
Post a Comment