10 June 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily current affair history facts

10 June 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts


हाल ही में L&T finance services ने तमिलनाडु के 20 गांवों में में महिलाओं की वित्तीय साक्षरता के लिए कौन सा कार्यक्रम लॉन्च किया है 
डिजिटल सखी


हाल ही में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 का शुभारंभ किसने किया है 
शहरी एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने


हाल ही में भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय वार्ता कहां पर हुई
नई दिल्ली में

हाल ही में रिपोर्ट के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन से भारत के भूजल में प्रदूषण में कमी आई है
यूनिसेफ

हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ पुरुष श्रृंखला में कौन विजेता रहा 
जापान


हाल ही में जिम्मी कार्टर किस पुरस्कार को प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बने हैं 
एचडब्ल्यू बुश पुरस्कार

संयुक्त राष्ट्र महासभा के अगले अध्यक्ष कौन चुने गए?
तिजानी मुहम्मद बंदे
यह नाइजीरिया के हैं
UNO full form United Nations Organisation 
संयुक्त राष्ट्र संघ इसकी स्थापना 24 अक्टूबर 1945 को की गई थी और इसीलिए प्रत्येक वर्ष 24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस मनायााा जाता है इस के वर्तमान महासचिव एंटोनियो गुटेरेस । इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क अमेरिका में है।

United Nations day 24 October



जनसँख्या घनत्व में हरियाणा- 11th no.
जनसंख्या में-18th
क्षेत्रफल में - 21th
साक्षरता में हरियाणा- 22th No पर है।

No comments:

Post a Comment