24 June 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily Current Affairs History facts
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस कब मनाया जाता है
23 जून को
संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस कब मनाया जाता है
23 जून
अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस कब मनाया जाता है
23 जून को विधवा स्त्री के विचारों को साझा करने के लिए और उनके कल्याण हेतु बढ़ावा देने के लिए यह दिवस मनाया जाता हैहाल ही में असम के वैज्ञानिकों ने किस रोग के सेल का पता लगाने के लिए डॉट्स विकसित किए हैं
कैंसर
मत्स्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार भारत का मछली पालन में विश्व में कौन सा स्थान है
दूसरा स्थान
भारत पूरे विश्व का 6.3% मछली उत्पादन करता है
झींगा मछली के उत्पादन में भारत का स्थान पहला है और झींगा मछली के निर्यात में भी भारत प्रथम स्थान पर है
हाल ही में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार भारत का सबसे अधिक व्यापार विश्व के किस देश के साथ होता है अमेरिका
फरवरी 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ हुई एयर स्ट्राइक का कोड नेम क्या था ऑपरेशन बंदर
No comments:
Post a Comment